मोहर्रम की पूर्व तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन हुआ

सुजानगढ : मोहर्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर पुलिस थाना परिसर में मंगलवार की शाम को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। बैठक की खास बात यह रही कि यहाँ पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा तथा प्रतिपक्ष नेता रामनारायण प्रजापत के बीच पालिकाध्यक्ष के पद की गरिमा को लेकर वार्ता अधिक रही जिसके चलते मोहर्रम की तैयारियों की बात गौण हो गई। बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा से रामनारायण प्रजापत ने कहा कि जब ईओ अनुपस्थित चल रहा था तो आप स्वयं झूंझनूं उसके हस्ताक्षर करवाने के लिए गये, यह आपके पद की डिगिन्टी के खिलाफ है। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि मैंने जनहित को मध्यनजर रखते हुए नगर के विकास के लिए उक्त कदम उठाया था। इसी प्रकार नगरपालिका में ईओ कीनगरपालिका में ईओ की नदारदगी, कस्बे के रूके विकास कार्यों, सफाई की अव्यवस्था, पालिका कर्मचारियों की हठधर्मिता आदि बातों को लेकर एसडीएम की उपस्थिति में लोगों ने चर्चा की। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक नीतेष आर्य, ने उपस्थित कस्बेवासियों से मोहर्रम के अवसर पर शांति सदभाव बनाये रखने की अपील की। व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पूर्व पार्षद हाजी नत्थु गौरी, गुलाम सद्दीक छींपा, मो. इदरीश गौरी ने मोहर्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर थानाधिकारी निसार खाँ, भाजपा के बुद्धिप्रकाश सोनी, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम नाथ कच्छावा, धनराज आर्य, दानमल भोजक, चम्पालाल तंवर आदि सहित कस्बे के सभी लाइसेंसधारी ताजियादार भी उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here