
सुजानगढ़ : गाँव डाबड़ी से सुजानगढ़ आते वक्त बस में एक बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी हो जाने का मामला स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस थाने में अशोक पुत्र शिवलाल मेघवाल निवासी डूँगरास अगुणा ने मामला दर्ज करवाया है कि मैं अपनी बहिन राजूदेवी को उसके ससुराल डाबड़ी गाँव से लेकर बस में सवार होकर सुजानगढ़ की ओर आ रहा था। हमारे पास एक बैग था जिसमें सोने के आभूषण रखे हुए थे। उक्त बैग को हमने जब सुजानगढ़ स्टेशन पर संभाला तो बैग नहीं मिला, उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।