
सुजानगढ़ : स्थानीय पुलिस थाने में सुरेश पुत्र सीताराम तोषनीवाल निवासी नया बास सुजानगढ़ ने जरिये इस्तागासे के मामला दर्ज करवाया है कि ओम साँई ई सर्विस झूँझनू का प्रोपराइटर देशदीपक पुत्र बनवारीलाल निवासी चूरू अगस्त माह में मेरे पास आया और मुझे बीएसएनएल कम्पनी का अधिकृत एजेन्ट बनाने का प्रस्ताव रखा। सुरेश ने बताया है कि देशदीपक ने मुझे कहा कि कम्पनी के सामान-सिम, रिचार्ज कूपन आदि उपलब्ध करने के लिए 1 लाख रूपये तथा कम्पनी का सोफ्टवेयर देने के लिए 50 हजार रूपये लूँगा। इस पर सुरेश तोषनीवाल ने उसे उसी दिन डेढ लाख रूपये दे दिये। लेकिन आरोपी ने आज दिन तक सुरेश को न तो बीएसएनएल का एजेंट बनाया और न ही वापस पैसे लौटाये। पैसे वापिस माँगने पर आरोपी ने इन्कार कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।