अधिशाषी अधिकारी पर की जायेगी कार्यवाही

सुजानगढ़ : पिछले कई दिनों से बिना किसी सूचना के नदारद सुजानगढ़ नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी के गायब होने की जाँच जिला कलेक्टर  के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी अजीतसिंह राजावत ने नगरपालिका कार्यालय जाकर की। जिला कलेक्टर विकास एस. भाले इस बारे में बात करने पर उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्हें अखबार में प्रकाशित समाचारों से ईओं के नहीं होने की जानकारी मिली। जिस पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी को जाँच करने के निर्देश दिये थे। जाँच रिपोर्ट अभी तक उनके पास नहीं पहुँची है। जैसे ही रिपोर्ट पहुँचेगी, इस बारे में स्वायत शासन विभाग के डायरेक्टर से बात कर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि डायरेक्टर से बात कर दूसरे अधिकारी को नगरपालिका ईओ का कार्यभार सौंपा जायेगा। जिला कलेक्टर से पूछने पर उन्होंने बताया कि ईओ को सस्पेंड भी किया जा सकता है उसे जयपुर मुख्यालय भी भेजा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here