सुजानगढ़ : वृत क्षेत्र के साण्डवा पुलिस थाने में बैरासर गांव की मेघवाल जाति की एक तीस वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाकर पुलिस को बताया है कि में अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी गांव का मोटाराम पुत्र दुर्गाराम जाट आया और खोटा काम करने की नीयत से मेरे उपर पड़ गया। मैने हल्ला किया तो पास के कमरे में सो रहा मेरा पति आया जिस पर मोटाराम भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
nice site but news dont update olveeg old news pls update news