स्थानीय राजकीय कनोई बालिका उ.मा.वि. में मानव अधिकार दिवस व कैरियर डे पर कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य पुष्पलता शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पत्रवाचन, निबन्ध, फाइल संकलन व पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। अनिता सैनी ने कैरियर मार्गदर्शन के सम्बन्ध में वार्ता की व सीमारानी ने विचार व्यक्त किये। संचालन कैरियर प्रभारी कमलेश ढाका ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा ने किया व समारोह के मुख्य अतिथि मदलाल इन्दौरिया, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रभातसिंह थे। कार्यक्रम अधिकारी अनिता सैनी के मार्गदर्शन में पचास स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय में श्रमदान किया। संस्था प्रधान पुष्पलता शर्मा ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। संचालन सीमारानी ने किया। इसी प्रकार स्थानीय लाडनूँ रोड़ स्थित श्री माघव औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में मानव अधिकार दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया।