सुजानगढ़ : श्रीमति सुजाता माली निवासी सुजानगढ ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया है कि बुधवार को सुबह करीब दस बजे मैं अपने जेठूते राकेश के साथ करीब दस बजे बाड़े से लकड़ी लाने के गयी थी। वहाँ पर रूपचंद व हनुमान ने मेरे व मेरे जेठूते के साथ मारपीट की व मेरी साड़ी उतार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।