सुजानगढ़ : सेलटेक्स विभाग के सीटीओ ने शनिवार को सुबह दिल्ली से बीदासर चलने वाली एक बस में बिना बिक्री कर चुकाये लाये जा रहे इलेक्ट्रीकल सामान को जब्त करके हजारों रूपये की कर वसूली की है। विभाग के सीटीओ झुन्झुनू एसआर सिंघवी ने सूचना मिलने पर उक्त बस का सालासर से पीछा किया गया जिस पर सुजानगढ़ में उक्त बस को रोककर उक्त सामान उतरवाया गया तथा सामान के मालिक से उक्त इलेक्ट्रीकल व कार एसेसरीज का सामान पर बिक्री कर वसूल किया।