खबरेंसुजानगढ़ शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया By Nitin Sharma - August 5, 2010 सुजानगढ़ : स्थानीय पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नया बास से भवानीसिंह, पदमसिंह निवासीगण आसोटा, धीराराम, मोतीलाल निवासीगण सुजानगढ़ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।