सुजानगढ़ : राष्ट्रीय मंगलम पार्टी द्वारा घोषित सुजानगढ़ नगरपालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेन्द्र सोनी ने बुधवार को बंगाली बाबा तकिये के क्षेत्र में, होली धोरा बास, मालियों का बास, में मतदाताओं से सम्पर्क कर अपने समर्थन में मत माँगे। राष्ट्रीय मंगलम पार्टी की चुनाव संचालन समिति के संयोजक घीसू खाँ ने उक्त जानकारी दी कि सोनी के साथ पृथ्वीराज प्रजापत, अशोक कुमार मेघवाल, शिवकुमार आदि थे। राजेन्द्र सोनी ने मतदाताओं से वादा किया कि अगर जनता ने मौका दिया तो राष्ट्रीय मंगलम पार्टी जन समस्याएँ दूर करने में खरी उतरेगी।