सुजानगढ़ : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का समापन गत दिवस को सालासर की मानसिंह धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नंदलाल ने कहा कि अहंकार सब समस्याओं की जड़ है, शिक्षक संघ का कार्यकर्ता अहंकार रहित होना चाहिए। क्योंकि अहंकार अंततोगत्वा कार्यकर्ता को पतन की ओर अग्रसर करता है जिसका संगठन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र कपूर ने कहा कि हमें संगठन को गतिशील बनाने के लिए कार्यप्रणाली को पूर्णतया लोकतात्रिक एवं पारदर्शी बनाना होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन के कार्यक्रमों में शिक्षकों को सेवा नियमों सम्बधी जानकारी दी।