मंगलवार को वर्षा से कस्बे की धरती हुई तृप्त

सुजानगढ़ : पिछले कुछ दिनों से मौसम में आये बदलाव से हुई उमस के बाद मंगलवार को शानदार बरसात हुई। मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे के बाद शुरू हुई बरसात से सुजानगढ़ कस्बे के गांधी चौक, भोजलाई बास, नया बास, नलिया बास, रेल्वे लाईन के पार सहित नीचले मौहल्ले में पानी भर गया। पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया और लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के बड़े नालों की सफाई के अभाव में देर शाम तक बाजार से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो सकी। बरसात का पानी भरा होने के कारण सड़क के खड्डे तथा नालों का पता ही नहीं चल रहा था। जिससे कई लोग तथा स्कूल के विद्यार्थी व कॉलेज की छात्राएँ इन खड्डो में गिरकर चोटग्रस्त हो गये। बरसात होने से रास्तों में पानी भरने के कारण टेम्पो चालकों के चाँदी हो गई। टेम्पो चालकों ने लोगों की मजबूरियों का जमकर फायदा उठाया तथा रोजाना के तय किराये से ज्यादा किराया वसूल किया। वहीं घरों व बाजार में चाट-पकौड़ी व गर्मा-गर्म व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया।

1 COMMENT

  1. I am very happy because my father in law residence in sujangarh and iam live in gandhidham (gujarat) for this online news of sujangarh .

    I hope that this website is continue very good result in future.

    Thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here