निर्मल ग्राम गोपालपुरा की सराहना की कलेक्टर ने

सुजानगढ़ : निकटवर्ती ग्राम गोपालपुरा में आयोजित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय स्वचछता कार्यशाला का उदघाटन जिला कलेक्टर के.के. पाठक ने गत दिवस को किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पाठक ने कहा कि गोपालपुरा गांव आदर्श एवं निर्मल ग्राम है, इसकी जितनी तारीफ सुनी है उससे ज्यादा पाया है। इसका श्रेय यहाँ के ग्रामवासियों व जन प्रतिनिधियों को जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि जिले में अभी तक तारानगर, सरदारशहर व राजगढ़ में ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति में ही कार्यशालाएँ रखी गई। समुदाय को जोड़ना कार्यशाला का उद्देश्य गोपालपुरा गांव में परिपूर्ण हुआ है। पूर्व सरपंच श्रीमती सवितरा राठी ने बताया कि ग्रामवासियों विशेषकर महिलाओं के सहयोग से गोपालपुरा गांव निर्मल ग्राम बना है जो कि स्वच्छता की आदत अपना चुका है। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी मूलाराम चौधरी, जिला संयोजक श्यामलाल शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किये। अतिथियों का स्वागत सरपंच अमराराम मेघवाल, उप सरपंच रामूराम पलानियाँ, पंचय गोपालराम, नरसाराम, निरोज कत्थक, शांतिदेवी मेघवाल, गिरधारीराम, दुर्गाराम आदि ने साफा, शॉल श्रीफल भेंट कर किया। अभिनंदन पत्र सविता राठी ने भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन सविता राठी ने किया।

3 COMMENTS

  1. bahut achi site banayi h aapne,acha laga read kar ke.always keep update this site for out of sujangarh member,all member,who born in sujangarh,like to join,keep update himself from ur site,

    thankx dear..

    regards

    rks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here