सुजानगढ़ : नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रजिया बानों ने बुधवार को अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रैली के रूप में उपखण्ड
कार्यालय पहुँचकर निर्वाचन अधिकारी अजीतसिंह राजावत के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजिया बानों ने नया बास स्थित जीण माता के मंदिर में मन्नत माँगी तथा उसके बाद सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गणेशजी मंदिर रैली के रूप में पहुँचकर गणेशजी के मंदिर में भी मन्नत माँगी।
रजिया बानों पुत्री बशीर खाँ फौजी के साथ नामांकन रैली में अन्जू बैदी, संतोष प्रजापत, रेशमा, ज्योति, रेखा, मन्जू, राजेन्द्र बैदी, सत्यनारायण साँखला, चम्पालाल टेलर, लाल मोहम्मद हवलदार, लियाकत, हाजी नूर मोहम्मद टाक, पूनम बागड़ा, रूस्तम खाँ, आदि कई कार्यकर्ता थे। कार्यकर्ताओं ने रजिया बानों जिन्दाबाद के नारे लगाये। ज्ञात रहे बानो की रैली में कांग्रेस के रह चुके कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी के रूप में तनसुखलाल प्रजापत ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तनसुखलाल के साथ राजेन्द्र गिड़िया आदि सहित कई समर्थक थे।