सुजानगढ़ : निर्दलीय संयुक्त मोर्चे के नगरपालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार भगवानाराम घोड़ेला के चुनावी कार्यालय का सोमवार की शाम को पीसीबी विद्यालय के सामने पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल, प्रजापति समाज सेवा समिति के अध्यक्ष भंवरलाल तूनवाल ने फीता काटकर किया। कार्यालय के उदघाटन समारोह में प्रजापति समाज व अन्य समाजों के सैंकड़ों व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी भगवानाराम घोड़ेला ने कहा कि बड़े राजनैतिक दलों के नेता झूठे मुद्दे गढकर जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हड़प रहे हैं उन नेताओं को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। हमारे वोट की चोट ही उनकों अहसास करायेगी कि जनता मूर्ख नहीं है जिस पर हर बार झूठे चुनावी वादों की हाण्डी चढा दी जायेगी। घोड़ेला ने कहा कि हर प्रकार से हर समय मैं जनता की मदद करने के लिए तत्पर व तैयार रहूँगा। कार्यक्रम में गजानंद जाँगिड़, आशाराम, बाबूलाल गुर्जर, पीथाराम प्रजापत, लक्ष्मीपत प्रजापत, विजेन्द्र सुराणा, तिलोकाराम मेघवाल, भगवानदत जाँगिड़, मुकेश सामरिया, संतोष घोड़ेला, भगवानदत जाँगिड़, मोतीलाल बिरानिया, बाबूलाल नाई, बंशीलाल गुर्जर आदि सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि लक्ष्मीपत प्रजापत ने भगवानराम घोड़ेला को समर्थन देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए भरा अपना पर्चा वापिस उठा लिया है।