सुजानगढ़ : नगरपालिका के चुनाओं के लिए रविवार को शहर की बीच स्थल गाँधी चौक स्थित पाटनी धर्मशाला में कांग्रेस के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उदघाटन राजस्थान सरकार के शिक्षा, श्रम एवं रोजगार नियोजन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिक्षामंत्री ने कस्बे के चालीस वार्डों के कांग्रेस प्रत्याशियों का परिचय करवाया तथा दस साल से कस्बे में भाजपा के नगरपालिका बोर्ड की कमियों को गिनाते हुए चैयरमेन व बोर्ड कांग्रेस का बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जी जान एक कर देने की अपील की। मेघवाल ने कहा कि नगरपालिका में आईडीएसएमटी योजना के साढे चार करोड़ रूपये आये थे उसमें से केवल डेढ करोड़ रूपये ही खर्च किये गये बाकी के पैसों का क्या हुआ किसी को पता नहीं। मेघवाल ने कहा कि करोड़ों रूपये की एक योजना नगरपालिका के द्वारा हाठ महीने से बैठक आयोजित कर प्रस्ताव नहीं लेने के कारण मूर्त रूप में नहीं आ सकी ऐसे भाजपा के बोर्ड को जनता इस बार नहीं बक्शेगी। मेघवाल ने झोली फैलाकर कार्यकर्ताओं से नगरपालिका का बोर्ड व प्रदीप तोदी को चैयरमैन बनाने की अपील की।
जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा, हुकमाराम चौधरी, नरसाराम फलवाड़िया, सद्दीक पंवार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामावतार शर्मा, मो. इदरीश गौरी, चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, वृद्धिचन्द बागरेचा, आदि ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जगदीश भार्गव, बजरंगलाल सैन, पवन तोदी, सरपंच लिछमणराम मेघवाल, घनश्यामनाथ कच्छावा आदि सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उषादेवी जैन ने किया।
it’s sound good. my opinion is daily update right way.