सुजानगढ़ : श्री गोपाल गौशाला का गत दिवस को शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने अवलोकन किया। इस अवसर पर गौशाला के संरक्षक नथमल झंवर, अध्यक्ष सत्यनारायण चाण्डक, मंत्री जुगलकिशोर सोमानी आदि पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। मेघवाल के साथ राधेश्याम अग्रवाल भी थे। गौशाला के विधि मंत्री परमेश्वरलाल करवा, कैलाश सर्राफ, सांवरमल अग्रवाल, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, पारसमल बगड़ा, विजयसिंह बोरड़ आदि ने मंत्री महोदय को गौशाला की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।