सुजानगढ़ : भंवरी हरिजन निवासी नबासर ने साण्डवा पुलिस थाने में जरिये इस्तगासे के मुकदमा दर्ज करवाकर पुलिस को बताया है कि पहले कुछ दिन पहले को दोपहर को दो बजे दुकान से सामान लेकर वापिस घर आ रही थी तो प्रेमाराम, भंवरलाल, उदाराम, मोहनराम नायक ने रास्ता रोककर उसे आडी पटक ली व सोने का फुलड़ा छीन लिया।