सुजानगढ़ : नगरपालिका चुनाव की तैयारियों के तहत भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को गति प्रदान की है। विभिन्न वार्डों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस के कड़ी से कड़ी जोड़ने के नारे के बहकावे में आकर मतदाताओं को अपनी पहचान खोने की आवश्यकता नहीं है। आपसी मतभेदों को दूर करने का आवाहन करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनावी समर में कार्यकर्ता आपसी मतभेदों को भूलकर पार्टी के हित में भाजपा के वार्ड प्रत्याशी तथा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ. विजयराज शर्मा को भारी बहुमत से विजयी बनावें। नगरपालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार डॉ. विजयराज शर्मा ने कहा कि हर वार्ड व हर गली के विकास कार्य करवाना मेरा ध्येय है और मैं जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूँ। अत: बोर्ड व चैयरमैन भाजपा का बनायें। जनसम्पर्क में निवर्तमान पालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, महेश पारीक, हेमराज माली, शैलेन्द्र लाटा आदि नेता साथ थे।