विश्व जनसंख्या दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

सुजानगढ़ : विश्व जनसंख्या दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम तहत मंगलवार को स्थानीय सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय सभागार में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर के.के. पाठक ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनसंख्या वृद्धि की यह दर रही तो भारत चीन से आगे निकल जायेगा। अध्यक्षता करते हुए जि. प. सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि जनसंख्या के कारण सरकारी योजनाएँ अपंग के समान हो जाती हैं और देश के संसाधन बौने साबित होने लगते हैं। गोदारा ने चिकित्सक स्टाफ से अपील की कि वे गरीबों के प्रति हमदर्दी रखते हुए सेवा भावना से काम करें। चूरू के जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने जननी सुरक्षा योजना, प्रसव में शिशु व महिलाओं की मृत्यु दर छ: बिमारियों की रोकथाम के टीकों के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि प्राचार्या संतोष व्यास, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश वर्मा, उपखण्ड अधिकारी अजीतसिंह राजावत ने भी विचार प्रकट किये। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। तीन घंटे चले कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. योगिता सक्सेना, शर्मिला सोनी, पूसाराम चंदेलिया व डॉ. नीरज सक्सेना ने किया। डॉ. पाठक ने खिलाड़ी छात्रा विजयश्री माली सहित चिकित्सा विभाग के कर्मियों को उल्लेखनीय काम काज करने के प्रमाण पत्र प्रदान किये। संचालन डॉ. रविकांत सोनी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here