सुजानगढ़: वृत क्षेत्र के साण्डवा थानाप्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई का स्थानान्तरण हनुमानगढ़ कर दिया गया है। विश्नोई ने बताया कि मेरा स्थानान्तरण हो गया है तथा नये थानाप्रभारी की नियुक्ति अभी नहीं आयी है। ज्ञात रहे कि विष्णुदत्त विश्नोई इससे पहले सुजानगढ़ पदस्थापित थे। उनके साण्डवा पद स्थापन के बाद बार-बार यहाँ की जनता ने सरकार से उनकों सुजानगढ़ लगाने की माँग की थी तथा यहाँ की जनता को आस थी कि विश्नोई को सुजानगढ़ लगाया जायेगा। ऐसे में विश्नोई के हनुमानगढ़ स्थानान्तरित होने से सुजानगढ़ की जनता का धक्का लगा है।