पशु क्रूरता में दो गिरफ्तार

सुजानगढ़ : स्थानीय पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो पिकअप चालकों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर भेड़-बकरियों से
ठसाठस भरी पिकअप गाड़ियाँ बरामद की है। साण्डवा से सालासर की ओर जा रही पिकअप को एएसआई उम्मेदसिंह ने मेगाहाइवे गुलेरिया तिराहे के पास रोका जिसे जगदीश मेघवाल निवासी धोलपालिया (नेछवा) चला रहा था, को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार सालासर रोड़ पर थानाधिकारी ने दूसरे वाहन को रोका। इसे आरीफ पुत्र कालू खाँ निवासी नेछवा चला रहा था। दोनों वाहनों को जब्त कर दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों चालकों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ उन्हें जमानत पर रिहा किये जाने के आदेश दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here