सुजानगढ़ : माँ फाउण्डेशन प्रबन्ध की बैठक शनिवार को आयोजित हुई जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए एक लाख रूपये की छात्रवृति प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध न्यासी शिवशंकर शर्मा ने बताया कि प्रबन्ध बोर्ड की बैठक न्यास चैयरमैन मांगीलाल काछवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निजी औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को उक्त सुविधा उपलब्ध करवाये जाने का निर्णय लिया गया। न्यासी यशोदा माटोलिया, वैद्य भंवरलाल काछवाल ने बताया कि स्व. श्रीमती नेमादेवी काछवाल धर्मपत्नी मांगीलाल काछवाल की स्मृति में यह छात्रवृतियाँ प्रदान की जायेगी।
this is the nice