सुजानगढ़ : पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षाविद महेशचन्द्र त्रिवेदी का गत रात्रि को जयपुर में निधन हो गया। त्रिवेदी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये है। वे जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे और हृदय की बाईपास सर्जरी के बाद रक्तचाप के गिरने के कारण से उनका निधन हो गया। बुधवार को सुजानगढ़ कस्बे में उनकी अन्त्येष्टि में कस्बे के सैंकड़ों नागरिकों ने शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर श्री करणी इन्स्टीट्यूट ऑफ पेरामेडिकल एण्ड हेल्थ सांइसेज के साभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
i am very to know d news of sudden demise of our beloved sir mahesh chandra trivedi.bhagwan unki atma ko shanti pradan kare