छात्रसंघ चुनावों की घोषणा से छात्रों में खुशी की लहर

सुजानगढ़ : स्थानीय सुजला छात्र मंच ने राज्य सरकार द्वारा छात्रसंघ के चुनावों की तिथि को घोषणा करने पर खुशी का इजहार करते हुए आपस में एक-दूसरे को मुँह मीठा करवाया। मंच की ओर से छात्र नेता भवदीप भाटी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से छात्रसंघ के चुनाव पर लगी रोक हटने से छात्रों की जीत हुई है। भाटी ने कहा कि छात्र संघ चुनावों से प्रदेश में छात्रहित की रक्षा होगी तथा युवाओं को राजनीति में आगे आने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश गुर्जर, पप्पूसिंह चौहान, दीपक गुर्जर, चैनसिंह चारण, नरेन्द्र रांकावत, लक्ष्मीनारायण स्वामी, मदनलाल गुर्जर, दीपक शर्मा, लालसिंह पड़िहार, प्रकाश गुर्जर, किशोर दर्जी, रमीज रजा, फरमान अली, महेश शर्मा, मनीष माली, राजेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here