सुजानगढ़ : सुजानगढ़ से बीदासर की ओर जा रही एक जीप के पलट जाने से चालक सहित चार व्यक्ति घायल हो गये जिन्हें सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चालक रामनिवास स्वामी ने बताया कि गाय को बचाने के प्रयास व बरसाती सड़क कटाव के कारण जीप पलट गयी। यह दुर्घटना चाड़वास से बैनाथा गाँव के बीच हुई।