निलम्बित चिकित्सक फिर बहाल

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के राजकीय पूनमचन्द बगड़िया चिकित्सालय के दो चिकित्सकों की अजीबोगरीब स्थिति हो गई है। अभी चन्द दिन पहले उन्हें निलम्बित कर दिया गया था जबकि गुरूवार को जारी एक आदेश में उनकों फिर बहाल कर दिया गया है। चिकित्सामंत्री इमामुद्दीन दुरूमियाँ ने एक आदेश जारी कर हैल्थ सेक्रेटरी प्रथम वर्ग द्वारा जारी दोनों चिकित्सकों के निलम्बन के आदेशों को निरस्त करते हुए उन्हें पुन: बहाल कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय सुजानगमल बगड़िया चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. शेरसिंह राठौड़, डॉ. सरोज छाबड़ा को निलम्बित कर दिया गया था जिनको चिकित्सामंत्री ने वापिस बहाल कर दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले इन्हीं दोनों चिकित्सकों को एक साथ एपीओ भी किया गया था लेकिन एक दिन के अन्तराल के बाद फिर उन्हें बहाल कर दिया गया था।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here