अब होने लगी सवारीगाड़ी की माँग

सुजानगढ़ : नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन हाजी गुलाम सद्दीक छींपा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया, राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाड़िया ने भारतीय रेल्वे बोर्ड नई दिल्ली के जनरल मैनेजर को एक पत्र लिखकर उत्तर पश्चिम रेल परिमण्डल की डेगाना सवारी गाड़ी से रेवाड़ी तक के मार्ग का आमान परिवर्तन का कार्य तीन माह पहले ही हो चुका है। रेल्वे के आला अधिकारी, इंजीनियर एवं जनसम्पर्क अधिकारियों द्वारा बार-बार ट्रेकों का निरीक्षण व जाँच कार्य कर समस्त स्टेशनों की लाईटिंग, ऑटो सिग्नल व अन्य निर्माण कार्य आदि का निरीक्षण किया जा चुका है। परीक्षण के तौर पर पिछले माह से मालगाड़ियों का संचालन भी इस मार्ग पर बेरोकटोक किया जा रहा है। ऐसे में सवारी गाड़ियों के संचालन नहीं किये जाने से जहाँ रेल्वे बोर्ड को आय का नुकसान हो रहा है वहीं जनता को भी इस विलम्भ का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पिछले पन्द्रह माह से यहाँ की जनता रेल सेवाओं से वंचित चल रही है ऐसे में उनका और अधिक आर्थिक शोषण होना न्यायोचित नहीं है, अत: शीघ्र इस मार्ग इस मार्ग पर सवारी गाड़ी चलाये जाने की माँग उक्त तीनों पदाधिकारियों द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here