सुजानगढ़ : स्थानीय प्रेरणा संस्थान द्वारा स्वर्ण जंयति शहरी रोजगार योजना के तहत दिये जा रहे रेडीमेंट गारमेंट के प्रशिक्षण का गत दिवस को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी रामचन्द्र कुल्हरी ने समापन किया। प्रशिक्षण स्थल पर महिलाओं द्वारा निर्मित रेडीमेंट गारमेंट के अलावा कलात्मक ईण्डाणी, बान्दरवाल, गोरबन्द साङी पर की गई लेस की कारीगरी को देखकर नगरपालिका के ईओ कुल्हरी ने महिलाओं द्वारा किये जा रहे इस शानदार कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रेरणा संस्थान के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कुल्हरी ने कहा कि महिलाएँ अपने कार्य में निपुण होकर समूह को मिलने वाली सरकारी सहायता का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बने तथा अपने जीवन स्तर में सुधार करे। संस्थान मंत्री श्रीमति यशोदा माटोलिया ने संस्थान की अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। पार्षद श्यामलाल गोयल ने संस्थान द्वारा दलित महिलाओं के हित में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।