सुजानगढ़ : राजस्थान कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. आर.डी. कुमावत द्वारा बीदासर के एड. दीनदयाल प्रजापत को जिलाध्यक्ष व हनुमानमल करड़वाल को जिला महामंत्री बनाये जाने पर एडवोकेट बुद्धिप्रकाश बासनीवाल, ज्ञानचंद प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, राकेश एडवोकेट आदि ने बधाई देते हुए प्रदेशाध्यक्ष का आभार प्रकट किया है।