सुजानगढ़ : गत दिवस को रेल की रक्षा करते वक्त गेंगमेन के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई हाथापाई व अभद्र व्यवहार का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण से गेंग के कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। पीडब्ल्यू बाई सुधीर राय ने बताया कि प्रकरण में संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने के कारण गेंग के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। गेंग के जमादार मंगलाराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी ओर गेंग के कुल नौ सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया है। रॉय ने बताया कि गेंग न. 14 के किशनाराम, आईदानाराम, रामसिंह, प्रदीप, श्रीसंतराम आदि सहित कुल नौ सदस्यों ने इस्तीफा दिया है। ज्ञात रहे कि सोमवार की शाम को रेल्वे ट्रेक की सुरक्षा कर रहे जमादार मंगलाराम के साथ पुलिसकर्मियों ने शर्ट की कॉलर पकड़कर अभ्रद व्यवहार किया था जिसके चलते गेंग कर्मियों में तीव्र आक्रोश है।