रेल्वे गेट बन्द होने से आम जनता परेशान

सुजानगढ़ : आमान परिवर्तन के बाद सुजानगढ़ में मालगाड़ी का आवागमन शुरू हो चुका है लेकिन सुबह-सुबह रोजाना विद्यालय के समय रेलवे गेटों के
बन्द हो जाने के कारण से सुजानगढ़ की एक तिहाई जनता परेशान हा जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे लाईन के पार सुजानगढ़ की करीब एक तिहाई जनता निवास करती है। कस्बे के सभी मुख्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय लाईन के इस और स्थित होने के कारण से गांधी बस्ती, सम्राट होटल, नलिया बास, चाँद बास आदि मोहल्लों में रहने वाले विद्यार्थियों को रेल पटरी पार करके शहर की ओर आना होता है लेकिन स्कूल समय में रेल गेटों के बंद हो जाने के कारण से विद्यालय जाने वाले सैंकड़ों विद्यार्थियों को देरी होती है। सुबह करीब पौने आठ बजे रेल गेट बंद होने से रेल लाईन के दोनों ओर स्कूल जाने वाले वाहनों की लाइन भी लग जाती है जिसमें मासूम बच्चों को मालगाड़ी का इंतजार करना पड़ता है और देखते ही देखते स्कूल का समय निकल जाता है। आमान परिवर्तन के समय कस्बे के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों, सरकार के मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर अण्डर ब्रिज या ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई थी, लेकिन संवेदनहीनता के चलते अब यहाँ की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस प्रकार साफ नजर आ रहा है कि सवारी गाड़ी शुरू होते ही आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here