सुजानगढ़ : स्थानीय पंचायत समिति में चल रही सरपंच, उपसरपंच व ग्रामसेवकों की आमुखीकरण कार्यशाला के चौथे दिन उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए विकास अधिकारी मूलाराम चौधरी ने महानरेगा के बारे में जानकारी दी। चौधरी ने कहा कि आगामी अगस्त माह में विशेष ग्राम सभा में महानरेगा का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा। इसी प्रकार प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याधर पारीक ने संभागियों को सम्बोधित करते हुए पंचायत राज की विभिन्न प्रकार की बैठकों, उनमें गणपूर्ति, बैठक स्थगन व पुन: बैठक आयोजित करने के बारे में, ग्राम पंचायत द्वारा करारोपण, पंचायत द्वारा निजी आय अर्जन आदि में बनाये जाने वाले पटटों के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामसेवक आदि उपस्थित थे।
bhangewad me jo mout hue ha uske pati(hasbind) ko jyada se jyada sja honi chahiy