सुजानगढ़ : सालासर पुलिस थाने में दर्ज हुए हत्या के एक प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पत्नी राजूकंवर की हत्या के आरोप में उप पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य ने खुड़ी गांव के पास से आरोपी राजेन्द्रसिंह पुत्र दानसिंह राजपूत निवासी खारिया कनिराम को बुधवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बार गुरूवार को अदालत में पेश किया गया जहाँ न्यायाधीश ने उसे दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर रखे जाने के आदेश दिये।