बीदासर: भल्लाराम हत्याकांड के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कस्बे में अतिरिक्त तहसील कार्यालय के सामने दिया जा रहा धरना मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रहा। पूसाराम प्रजापत व रामचन्द्र मेहरड़ा ने नेतृत्व में पीथाराम पूनियाँ, रामेश्वरलाल मेहरड़ा, राजूराम, घड़सीराम, बीजूराम, देवेन्द्र
सहित अनेक लोग धरने पर बैठे। संघर्ष समिति के संयोजक राजकुमार सोनी ने कहा कि गिरफ्तारी होने तक धरना जारी रहेगा तथा जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।