ग्रामसेवकों की बैठक सम्पन्न

सुजानगढ़ : राजस्थान ग्राम सेवक संघ उपशाखा सुजानगढ़ की एक बैठक का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति सभागार में जीवणराम नेहरा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रान्तीय सदस्य हंसराज मीणा ने प्रस्ताव रखा कि कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र पर कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, कार्यक्रम अधिकारी के प्रमाणिक हस्ताक्षर होते हैं तब अनियमितता पाये जाने पर केवल ग्रामसेवक को ही दोषी क्यों माना जाता है जबकि सभी अधिकारी समान रूप से दोषी हैं। ग्रामसेवकों की मांगों पर विचार विमर्श किया गया। जिला उपाध्यक्ष ठाकुरमल व मंत्री कमलकांत बैदी ने ग्रामसेवकों के उत्पीड़न करने वाली तानाशाही, अविवेकपूर्ण राजनीतिक कारणों से निलंबित करना, मुकदमें दर्ज करने के प्रयासों का पूरजोर विरोध किया। गजेन्द्रसिंह व घनश्याम भाटी ने दूसरे विभागों से आये ग्रामसेवकों के समायोजन, चयनित वेतनमान का स्पष्ट आदेश, हार्ड भत्ता व ग्रामसेवक का नाम ग्राम विकास अधिकारी रखने के प्रस्ताव रखे। बैठक में रतनगढ़ के जिला कोषाध्यक्ष लिछमणराम ताण्डी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here