सुजानगढ़ : चाँद बास में पानी निकासी को लेकर खड़े हुए विवाद पर स्थिति का जायजा लेने के लिए गत शाम को एडीआरएम सीरत कुमार सुजानगढ़ आये।
एडीआरएम ने इस्तीफा दे चुके जमादार मंगलाराम, गेंगमेन आईदानाराम के बयान लिये। उसके बाद सीरत कुमार ने मौके रेल ट्रेक के जरिये पहुँचकर चाँद बास में स्थिति का जायजा लिया व रेल लाइन के पास भरे गंदे पानी की समस्या से वाकिफ हुए। एडीआरएम के सुजानगढ़ आगमन पर संयुक्त व्यापार संघ के सदस्यों ने एक ज्ञापन भी सौंपा।