सुजानगढ़ : श्रीरामकृष्ण् जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा एवं मरूदेश संस्थान सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में कल शनिवार को नि:शुल्क दमा, गठिया, मधुमेह रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन स्टेशन रोड़ स्थित सैन मंदिर परिसर में किया जायेगा। मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि शिविर में रोगियों को दिल्ली के चिकित्सक डॉ. जोगेन्द्रसिंह नि:शुल्क जाँच कर उचित परामर्श देंगे तथा जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवा वितरण भी किया जायेगा।