सुजानगढ़ : गुरूवार को कस्बे में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभिन्न खाद्य उपभोक्ता सामान की जाँच करने के लिए चल प्रयोगशाला की टीम सुजानगढ़ आई तथा तीन दुकानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिये। टीम के लेब टेक्नीशीयन निर्मल कुमार महर्षि ने बताया कि गणपति दूध भण्डार में दूध की जाँच की गई। जाँच के बाद दूध में पानी की मिलावट होना प्रमाणित हुआ। इसी प्रकार सुजानगढ़ में अन्य चार नमूने मावा, चायपति, हल्दी व कोल्ड ड्रिंक के लेकर जाँच की गई जो सही पाये गये। इसी लाडनूँ रोड़ स्थित चौरड़िया स्कूल के पास धरती मावा भण्डार पर भी छापा मारा गया जिसमें मावा सही होना पाया गया। उन्होंने बताया कि छापर में नौ सेम्पल लिये गये, जिनमें से मोदी ट्रेडर्स के बिलौना घी व रामेश्वरलाल शिवकरण के पिंकसिटी मिर्च में मिलावट पाई गई।