विद्यार्थियों को शाला पोशाक वितरित की

सुजानगढ़ : दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा संचालित क्लब परिवार विद्यार्थी के द्वार योजनान्तर्गत श्री भगवान फतेहपुरिया की पुण्य स्मृति में जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क शाला पोशाक उपलब्ध करवाई गई । योजना प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि बजरंगलाल फतेहपुरिया चेरीटेबल ट्रस्ट सूरत के सौजन्य से प्रदत उक्त शाला पोशाक शाला प्रधान की अनुशंषा के आधार पर असहाय विद्यार्थियों को मुहैया करवाई गई। कार्यक्रम में योजना प्रेरक हरीप्रसाद तोदी, जितेन्द्र मिरणका, दानमल शर्मा, हाजी मोम्मद, गोपाल चोटिया आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here