सुजानगढ़ : वृत के सालासर थाने में एक विवाहिता के पिता ने अपनी पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप दामाद पर लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेछवा के देवली गांव के निवासी भींवाराम पुत्र गुमानाराम जाट ने सालासर पुलिस को बताया कि मैंने मेरी पुत्री का विवाह भांगीवाद गांव के निवासी थानाराम जाट के साथ किया था। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए तंग परेशान करता व शराब पीकर मारपीट करता था। भींवाराम ने पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी थानाराम ने शराब के नशे में करीब डेढ वर्ष पूर्व अपने पाँच वर्षीय पुत्र को दीवार से भिड़ाकर मार डाला लेकिन मेरी पुत्री सरला ने यह बात डर के मारे छुपा ली। मंगलवार की शाम को आरोपी ने सरला को फांसी का फंदा गले में लगाकर मार डाला। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रात्रि के करीब नौ बजे पुलिस थानाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक भांगीवाद गांव घटनास्थल पर पहुँचे तथा पीहर पक्ष की मौजूदगी में लाश को नीचे उतरवाया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पति थानाराम घटना के वक्त मौजूद था या नही। यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि भींवाराम की एक और पुत्री की शादी भी इसी परिवार में की हुई है। पुलिस ने मृतका का शव सालासर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।