सुजानगढ़ : स्थानीय श्री करणी इन्स्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एण्ड हैल्थ साईंसेज के निदेशक एवं युवा साहित्यकार करणीदान चारण को जैन विश्व भारती
विश्वविद्यालय लाडनूँ द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। चारण को यह उपाधि उनके शोध-आधुनिक हिन्दी गद्य विधाओं पर गांधी विचारधारा के प्रभाव के लिए प्रदान की गई है। चारण ने अपना शोध कार्य प्रो. अनिलधर के सानिध्य में सम्पन्न किया। चारण को डॉक्टरेट उपाधि से नवाजे जाने पर मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा, सुमनेश शर्मा, नितिन शर्मा आदि ने खुशी जाहिर की।
Best wishes to Charan bandhu !!
Many Many congratulations