सुजानगढ़ : सालासर के बाबा अतिथि भवन में चल रहे वार्ड पंचों के आमुखीकरण शिविर के दीक्षान्त सामारोह को सम्बोधित करते हुए एसबीबीजे बैंक सालासर के प्रबन्धक शंकरलाल शर्मा ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने व उपयोग करने वाले व्यक्तियों के नाम मात्र के प्रीमियम पर किसान की बीमा होती है। बैंक से किसान कार्ड, खादी योजना, कृषि बीमा, शिक्षा ऋण, ग्रामों में कुटीर उद्योग चलाने व अनय उद्योग धंधों के संचालन हेतु ऋण दिया जाता है। इससे हमें इसका अधिकाधिक फायदा उठाना चाहिए। कार्यक्रम में दामोदर मेघवाल सरपंच सालासर, उपसरपंच टीकाराम पुजारी, ग्राम सचिव मनोहर आदि ने वार्ड पंचों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया। सम्पत सेन ने स्वच्छता के सातों घटकों व निर्मल ग्राम की अवधारण के बारे में बताया। सोहनलाल प्रजापत, ग्रामसेवक मनोहरलाल ने ग्रामों में पट्टों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भोपालसिंह वरिष्ठ लिपिक, गुमानसिंह राठौड़ – प्रबन्धक अतिथि आदि ने सहयोग दिया। विद्याधर पारीक ने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।