सुजानगढ़ : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़, सांसद रामसिंह कस्वाँ को शामिल करने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पार्टी के आलाकमान का आभार व्यक्त किया है। पूर्व जिला महामंत्री विष्णुदत्त त्रिवेदी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, नगरपालिका पार्षद ब्रह्मप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष गणेश मण्डावरिया, प्रहलाद जाखड़, गिरधारीलाल दाधीच, रतनलाल बेड़ा आदि कार्यकर्ताओं ने उक्त नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में शामिल किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमति वसुन्धरार राजे का आभार प्रकट किया है।