सुजानगढ.: पर्यावरण से जुङी संस्था दी फिलोटेलिक सोसायटी के मुख्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीप प्रज्वल्लन के साथ प्रारम्भ हुये कार्यक्रम की अध्यक्षता माँगीलाल पुरोहित ने की। मुख्य अतिथि मधुसूदन अग्रवाल थे। मुख्य अतिथि ने विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करते हुये पर्यावरण हेतु जनचेतना जगाने का आहवान किया। अनिल पुरोहित, सुनील पारीक ने पर्यावरण प्रदूषण विषय पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर लघुफिल्म, दी हैवन ऑफ ब्लैक का प्रदर्शन किया गया। आगन्तुकों को ताल छापर अभयारण्य विषयक फोल्डर वितरित किये गये।
Source : Thar TV