समानीकरण के ऐतिहासिक कार्य करने पर होगा शिक्षामंत्री का स्वागत

सुजानगढ.: कस्बे के शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल द्वारा शिक्षा में किये गये समानीकरण कार्य का स्वागत किया है। उन्होंने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल बताया है। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने शिक्षक संघों द्वारा किये जा रहे विरोध व बयानों की निंदा करते हुए कहा कि बरसों से अध्यापकों को तरस रहे ग्रामीण विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति से ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढावा मिलेगा। तोदी ने शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन और गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि समानीकरण का कार्य प्रदेश की जनता के हित से जुङा एक अहम फैसला है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एड. घनश्यामनाथ कच्छावा ने बताया कि समानीकरण का ऐतिहासिक कार्य करने के फलस्वरूप शिक्षामंत्री के सुजानगढ. पधारने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here