सुजानगढ.: कस्बे के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बुधवार को हुआ। पंचायत समिति के प्रधान नानीदेवी गोदारा के द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवल तथा माल्यार्पण करके शिविर का उदघाटन किया गया। शिविर में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रधान नानी देवी गोदारा ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य ये ना समझे कि उनकी कोई उपयोगिता नहीं है। श्रीमती गोदारा ने कहा कि जनप्रतिनिधि कोई भी हो उसका प्रथम कर्तव्य जनहित में कार्य करना तथा जनता की समस्याओं का समाधान करवाना है। उन्होंने कहा कि एक काबिल पंचायत समिति सदस्य सरपंच से भी ज्यादा जनहित के काम कर सकता है तथा अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकता है। विकास अधिकारी मूलाराम चौधरी ने भी पंचायत राज की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्य जनता की आवाज सदन में उठाये तथा उनकी समस्याओं का समाधान करावे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खींवाराम मेहरङा ने सामाजिक अंकेक्षण, एनजीओ के शंकरलाल ने सूचना के अधिकार की जानकारी दी। सुशीला सील के द्वारा चेतना गीत गाया गया। शिविर का संचालन प्रगति प्रसार अधिकारी विद्याधर पारीक ने किया।