सुजानगढ.:बरसात के कारण कुछ दिनों पूर्व ताल छापर में हुई हिरणों की मृत्यु की घटना के कारण कई वन्यप्रेमी अभयारण्य का जायजा लेने आ रहे है। शुक्रवार को अखिल भारतीय जीवन रक्षा सभा तथा विश्नोई महासभा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अभयारण्य पहुँच कर मृत हिरणों की जानकारी ली। प्रतिनिधि मण्डल ने अभयारण्य का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने हिरणों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए विभाग की कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की। बीकानेर से आए इस दल में भारतीय जीवरक्षा सभा के प्रदेश संगठन मंत्री शिवराज जाखङ, विश्नोई महासभा के डॉ. दलबीर विश्नोई, मोहनलाल विश्नोई, रामरतन डेलू, मोटाराम धारणिया, इन्द्रजीत धारणिया, सुधीर पूनियाँ, मुकाम गौशाला अध्यक्ष सुल्तान धारणिया सहित अनेकों विश्नोई समाज के लोग सम्मिलित थे।