सुजानगढ.: सहारा इण्डिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा का जन्म दिवस गत दिवस को शाखा कार्यालय में हर्षोल्लास में साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक एस.के. श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं की सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि माननीय सहारा श्री के जीवन से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में ढालते हुए सम्मानित जमाकर्ताओं को सम्मान के साथ समय पर सेवाएँ देनी चाहिए। इस अवसर पर ऑफिस कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद गुर्जर, अशोक चौरसिया, गुलाम हैदर मन्सूरी आदि सहित कई फिल्ड कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर फिल्ड कार्यकर्ताओं में मिठाई का वितरण भी किया गया।