सुजानगढ.: रविवार की रात को एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया। टक्कर के कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना की रिपोर्ट छापर पुलिस थाने में अनिल पुत्र मोहनलाल प्रजापत निवासी लोहा ने दर्ज करवाकर पुलिस को बताया है कि उसका छोटा भाई रामनिवास उम्र 30 वर्ष रविवार को रात्रि को एलआईसी के कार्य से लाडनूँ से पडिहारा की ओर आ रहा था कि करीब नौ बजे अज्ञात ट्रक के चालक ने अनदेखा करते हुए लापरवाही के से ट्रक चलाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर पर ही रामनिवास की मौत हो गई।
sir diwana ke bhi saamachar de diya karo